मिथुन राशि वार्षिक राशिफल 2026 (mithun-rashi-horoscope-2026)

मिथुन विलग्ने जातः प्रियादारो भूषणप्रदान रतिः । त्यागी भोगी धनी कामी दीर्घ सूत्रोअ्रिमर्दकः ।।
प्रिय पाठकों आज के ब्लॉग में हम चर्चा करने वाले हैं मिथुन राशि के जातक जातिकाओं की । वर्ष 2026 मिथुन राशि के जातकों के लिए कैसा रहेगा मिथुन राशि के जातकों का कौन सा सपना इस वर्ष सरकार होगा । ग्रहों की स्थिति 2026 में कैसी स्थिति लेकर के आ रही है। और मिथुन राशि का गुण स्वभाव कैसा है इस पूरे ब्लॉग में हम विस्तृत चर्चा करने वाले हैं । जानकारी अच्छी लगे शेयर जरूर करेगा और यदि आप व्यक्तिगत रूप से हमसे जुड़ना चाहते हैं तो आप हमारे whatsapp पर संपर्क कर सकते हैं।
मिथुन राशि- हमारे भचक्र की तीसरी राशि मिथुन राशि है। मिथुन राशि का जो विस्तार है 60 अंश से 90 अंश के भीतर माना जाता है इस राशि में जो नक्षत्र है वह मृगशिरा नक्षत्र के अंतिम दो चरण आर्द्रा नक्षत्र के चारों चरण और पुनर्वसु नक्षत्र के प्रथम तीन चरणों का समावेश होता है। क्रमशः मृगशिरा नक्षत्र के स्वामी मंगल आर्द्रा के स्वामी राहु और पुनर्वसु नक्षत्र के स्वामी देवगुरु बृहस्पति को माना जाता है। और मिथुन राशि के स्वामी ग्रह के रूप में बुध ग्रह को देखा जाता है। मिथुन राशि का जो साइन है चिन्ह है वह स्त्री पुरुष दोनों तत्वों को दर्शाता है इसलिए यह विश्वभाभी राशि कहलाती है मिथुन राशि के अन्य नाम युग्म,द्वंद व काम आदि नामों से जाना जाता है। भारतीय ज्योतिष शास्त्र में इसे मिथुन राशि कहते हैं जबकि पाश्चात्य इंग्लिश में इसको gemini साइन के नाम से जाना जाता है।

मिथुन राशि की प्रमुख विशेषताएं –

मिथुन राशि में जन्मे जातक परिवर्तनशील वायु तत्व होने से कल्पनाशील स्थिर प्रकृति सतर्क वाक्पटु और तर्क वितर्क करने में कुशल होते हैं स्थिति के अनुसार स्वयं को ढाल लेने की क्षमता रखते हैं। तेज दिमाग वाले स्वाभिमानी और रचनात्मक और बौद्धिक कार्यों में कुशल होते हैं।

मिथुन राशि के शुभ अशुभ ग्रह –

मिथुन लग्न अथवा मिथुन राशि में जन्मे जातकों के लिए बुध सूर्य व शुक्र सामान्यतः शुभ एवं योग कारक ग्रह माने जाते हैं।
जबकि चंद्रमा गुरु शनि और राहु को मिश्रित प्रभावशाली माना गया है । यह ग्रह समय आने पर शुभ भी हो जाते हैं और क्रूर ग्रहों की युति से अशुभ भी हो जाते हैं।

मिथुन राशि के भाग्योदय कारक वर्ष –

मिथुन राशि के जातक अपने जीवन काल में 25 30 32 34 39 और 43 वर्ष में विशेष सफलता प्राप्त करते हैं यह इनके भाग्योदय वर्ष होते हैं तो निश्चित थी वर्ष 2026 में यदि आप इन वर्षों के भीतर है तो आपको कोई बहुत बड़ी सफलता प्राप्त होने वाली है।

मिथुन राशि की वर्ष 2026 वर्षफल पत्रिका सामान्य

मिथुन राशि के जातकों के लिए वर्ष 2026 सुखद रहेगा इस वर्ष में चुनौतियों का सामना तो रहेगा लेकिन कई अवसर भी प्राप्त होंगे। हाथ में आए हुए अवसरो को छोड़ना अथवा लापरवाही के कारण कोई लाभ न उठा पाना वह आपके हाथ की बात है लेकिन भाग्य में अच्छे अवसरों की प्रचुरता रहेगी। इसलिए इस बात का ध्यान रखें आपकी सजगता ही आपको लाभ दिला सकती है। वर्ष 2026 में स्वास्थ्य के प्रति सजग रहे वाणी में सयंम रखें वाद विवाद से बचाना आपके सम्मान के लिए सुखद रहेगा भ्रम की स्थिति न पालें और अपने विवेक से निर्णय लें दांपत्य जीवन अच्छा और सुखमय रहेगा जीवनसाथी का सहयोग आपके मानसिक संतुलन को बनाए रखेगा और आपको मानसिक शांति प्रदान करेगा। वर्ष 2026 में धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी घर में शुभ और मांगलिक कार्यों के वृद्धि होगी संतान पक्ष की ओर से लाभ होगा सरकारी योजनाओं से लाभ प्राप्त करने में आपको सफलता प्राप्त होगी इस वर्ष में आप अपनी योजनाओं का विस्तार कर सकते हैं। स्त्रियों के लिए यह वर्ष कल्याणकारी रहेगा कामकाजी महिलाओं को पदोन्नति निजी व्यवसाय में लाभ के योग दिखाई दे रहे हैं। अविवाहितों का विवाह का योग बना हुआ है विद्यार्थियों की पढ़ाई में रुचि बढ़ेगी और प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के योग आपके पक्ष में दिखाई पड़ रहे हैं ।

2026 में  ग्रहों की मुख्य स्थिति

वर्ष आरंभ 1 जनवरी से लेकर के 31 में 2026 तक गुरु का संचार मिथुन राशि में ही रहेगा गुरु का संचार रहेगा तो कई क्षेत्रों में आपको अच्छा लाभ देखने को मिलेगा आपके अंदर स्थिरता की भावना अत्यधिक होगी धर्म कर्म और परोपकार की भावना के साथ आप कार्य करेंगे लेकिन घरेलू उलझनें भी आपको देखने को मिल सकते हैं विद्यार्थी वर्ग को अच्छी सफलता देखने को मिलेंगे जो जातक जातिका माता-पिता का सुख प्राप्त करना चाहते हैं तो कंसीव करने के लिए 1 जनवरी से 31 में तक का समय आपके लिए स्वर्णिम समय कहा जा सकता है। इसके साथी भाग्य में बढ़ोतरी भी देखने को मिलेगी भाग्य का लाभ भी प्राप्त करेंगे और मिथुन राशि के जिन जातक जातिकाओं का विवाह नहीं हुआ है उनके विवाह के योग भी बने हुए हैं। हालांकि मानसिक तनाव और छोटी-मोटी उलझने आपको इस बीच देखने को मिल सकती हैं ।

वही 1 जून से लेकर 31 अक्टूबर तक बृहस्पति अपनी उच्च राशि कर्क राशि में संचरण करेंगे यहां पर भी आपको बहुत अच्छे लाभ देखने को मिलेंगे पारिवारिक सुखों में बढ़ोतरी होगी आप अपने आप में क्या है आपकी अहमियत आपके परिवार के लिए कितनी है यहां पर आपको अपनी वैल्यू का पता चलेगा प्रियदर्शन को यहां स्थित देवगुरु बृहस्पति की जो सातवीं दृष्टि है वह नीचे दृष्टि स्वास्थ्य पर रहेगी तो हेल्थ को लेकर सतर्कता आवश्यक है। खान-पान को लेकर, और बड़ी लापरवाही से आपको बचकर के रहना होगा। यदि छोटी-मोटी दिक्कतें लंबे समय तक बनी रहे तो उनकी नियमित जांच आपको अवश्य करवा लेनी चाहिए। वही इस भाव से रिलेटेड आपकी पैतृक संपत्ति बढ़ाने वाली है पैतृक संपत्ति में आपको विशेष लाभ देखने को मिलेगा तो धन की स्थिति से देवगुरु बृहस्पति आपको स्टेबल करने वाले हैं आपका व्यवसाय स्थिर होगा नौकरी की स्थिति उत्तम होगी वैवाहिक शुभ भोगेंगे और विवाह के योग आपके बनेंगे लेकिन स्वास्थ्य जैसी अन्य स्थितियों को लेकर के आपने विशेष सावधानी बरतनी है।

19 नवंबर 2026 से 24 जनवरी 2027 तक देवगुरु बृहस्पति फिर सिंह राशि में संरक्षण करेंगे और जब बृहस्पति सिंह राशि के अंतर्गत होंगे तो यहां भाग्य में बढ़ोतरी होगी लेकिन कार्यक्षेत्र में वह नौकरी व्यवसाय के क्षेत्र में आपको कॉन्फिडेंस की कमी देखने को मिल सकती है और छोटे भाई बहनों के साथ छोटा-मोटा विवाद आपको देखने को मिल सकता है जो जातक कफ़ से रिलेटेड, श्वास या दमा रोग से संबंधित समस्याओं से परेशान है उनको अधिक दिक्कतें देखने को मिलेंगे तो यहां स्वास्थ्य को लेकर आपके सावधानी बरतनी है। आपकी राशि स्वामी बुध ग्रह की बात करें तो बुध ग्रह की स्थिति भी बहुत महत्वपूर्ण है और बुध ग्रह जब राशि परिवर्तन करेंगे तो इनका भी प्रभाव अच्छा खासा आपको देखने को मिलेगा उनमें से कुछ स्थितियां हैं जो स्थितियां एक तो आपके पक्ष में रहेंगे कुछ स्थितियां हैं जिन स्थितियों में आपको सावधानी बरतनी है और कुछ इतना होती है ना भी हम देखेंगे सबसे पहले आपको बता दें वर्ष आरंभ से लेकर के और 3 फरवरी तक बुद्धदेव कर्मशाह धन और मकर राशि में संचरण करेंगे उसके उपरांत 3 फरवरी से 10 अप्रैल तक राशि स्वामी बुध भाग्य भाव में संचरण करेंगे अपने मित्र की राशि में रहेंगे लेकिन राहु के साथ युति बनाएंगे राहु और बुध की युति रहेगी लेकिन बुध जिस भी ग्रह के साथ युति बनाता है उसी के जैसा प्रभाव भी छोड़ता है यहां पर राहु जैसा हो सकता है इसलिए भाग्य में रुकावटें देखने को मिल सकते हैं और और कार्य क्षेत्र में भी आपको कुछ दिक्कतें देखने को मिल सकती हैं हालांकि यहां पर आपको कुछ स्थितियों में अच्छा लाभ होगा यदि आप शेयर मार्केट इत्यादि से जुड़े हुए हैं तो उसमें आपको अच्छा खासा लाभ देखने को मिलेगा 10 अप्रैल से 30 अप्रैल बुध नीच राशि के अंतर्गत संचरण करेगा कार्यक्षेत्र में होगा मिथुन राशि के जातक हो यह वह समय होगा जब आपको बहुत सावधानी बरतनी होगी विशेष रूप से कैरियर को लेकर के करियर में उथल-पुथल का माहौल रहेगा नौकरी व्यवसाय में तनाव मानसिक अशांति चिड़चिड़ापन आपके ऊपर हावी हो सकता है आपके बॉस से आपकी अनबन हो सकती है या काम का प्रेशर ज्यादा हो सकता है और आप नौकरी छोड़ने का प्लान भी बना सकते हैं तो इस बात का थोड़ा ध्यान रखिएगा बिना विचार विमर्श के किसी भी डिसीजन को लेने से अपने यहां पर बचाना है हर महा स्थिति आपके पक्ष में नहीं होगी कभी आपको जरूर से ज्यादा मेहनत करनी पड़ सकती है और कभी आपको कम मेहनत में भी अच्छा परिणाम देखने को भी मिल जाएगा।

30 अप्रैल 2026 बुद्धदेव लाभ भाव में होंगे और यहां पर आपको लाभ की स्थिति ध्यान देखने को मिलेंगे आर्थिक स्थिति में सुधार होगा बिगड़े कार्य में भी सुधार देखने को मिलेगा अचानक से धन लाभ के योग बनेंगे और आप धन की प्राप्ति को भी कर पाएंगे 29 में से 22 जून और फिर 7 जुलाई से 5 अगस्त तक बुद्ध इसी राशि में संचरण करेंगे तो व्यापार और नौकरी में लाभ और नई-नई योजनाएं बनेगी भूमि भवन प्रॉपर्टी तैयारी के क्षेत्र में इन्वेस्ट करने के लिए यह समय आपके लिए बेहतर होगा 7 सितंबर से 27 सितंबर बुद्धदेव उच्च राशि के अंतर्गत होंगे और यह 20 दिन आपके पक्ष में रहेंगे हर संभव सफलता आपके यहां पर देखने को मिलेगी चाहे किसी भी प्रकार का कोई परिवर्तन करना हो नौकरी परिवर्तन करनी हो नौकरी के क्षेत्र में से रिलेटेड हो या प्रॉपर्टी से रिलेटेड हो हर जगह आपको अच्छी सफलता इस समय में देखने को मिलेगी यहां पर धन प्राप्ति के योग बनेंगे वहां मकान का सुख आपको प्राप्त होगा भ्रमण का प्रोग्राम बनेगा यानी घूमने फिरने का प्रोग्राम बनेगा और जो आपके क्षेत्र में उच्च पदों पर बैठे हुए लोग हैं उनके साथ आपका संपर्क बनेगा प्रियदर्शकों 5 दिसंबर से राहु और केतु का परिवर्तन होगा राहु आपके लिए आठवीं भाव में संचरण करेंगे वक्र गति से राहु संरक्षण करते हैं तो आठवीं भाव में आएंगे यहां पुनः आपको हेल्थ को लेकर के सावधानी बरतनी होगी जो स्थिति वर्ष आरंभ में थी वही स्थिति पुनः वर्ष अंत में आपको देखने को मिल सकती है इसलिए खानपान का ध्यान रखें हेल्थ का बहुत-बहुत ध्यान रखिएगा

वर्ष 2026 आपके लिए बहुत खुशियां लेकर के आए आपके सभी सपने साकार करें यही प्रार्थना करते हैं यह ब्लॉग आपको पसंद आया होगा यदि पसंद आया तो शेयर जरूर करिएगा और व्यक्तिगत रूप से यदि आप संपर्क करना चाहते हैं तो हमारे व्हाट्सएप पर आप जुड़ सकते हैं व्हाट्सएप चैनल यूट्यूब चैनल फेसबुक चैनल हर जगह हम आपको अवेलेबल मिलेंगे । धन्यवाद

Scroll to Top